जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में गुरुवार को हुए मतदान में शाम पांच बजे तक क्रमश: 80.43 प्रतिशत और 73.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों राज्यों की कुल 69 विधानसभा सीटों के लिए 21 हजार 212 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान कराया गया।
ये भी पढ़े:इस शहर में कोरोना ने पकड़ी है रफ्तार और यहां लग रहे बार बालाओं के ठुमके
ये भी पढ़े: लखनऊ के सुनेंगे कोरोना केस तो उड़ जायेंगे होश
पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए 10 हजार 620 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिन पर 76 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि असम की 39 सीटों के लिए 73 लाख मतदाताओं ने 11 हजार 592 मतदान केंद्रों पर वोट किये।

कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1000 किया गया था, जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गयी है। पश्चिम बंगाल में 5535 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग का प्रबंध किया गया था, वहीं असम में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 5193 थी।
ये भी पढ़े:यूपी के इस मॉल को क्यों करना पड़ा सील
ये भी पढ़े: शादी समारोह में पहुंच गई POLICE लेकिन दुल्हन को लेकर दूल्हा भागा और तभी…
वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के बोयाल इलाके में चुनावी हिंसा को लेकर जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी दौरे पर थीं। बनर्जी ने हाई प्रोफाइल नंदीग्राम क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया।
इस सीट पर ममता का मुकाबला उनके पुराने सिपाहसलार और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। बोयल क्षेत्र में बूथ नंबर 7 पर ममता बनर्जी के पहुंचने के साथ ही परेशानी शुरू हो गई। तृणमूल ने बूथ नंबर 7 में फिर से मतदान कराने की मांग की है।
ममता के पहुंचने के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जोरदार झड़पें देखने को मिली थी और जैसे ही वह यहां पहुंची तो लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। ममता ने कहा कि दूसरे राज्यों से गुंडे यहां आकर हंगामा कर रहे हैं और जो लोग नारे लगा रहे हैं, वे बाहरी लोग हैं।
ये लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं और केन्द्रीय सुरक्षा बल इनकी हिफाजत कर रहे हैं। इस बीच उनके प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के नंदीग्राम से उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी जिनके काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल के गुंडों ने हमला किया था, ने यह कहते हुए ममता पर हमला किया तृणमूल के गुंडे पथराव कर रहे हैं। यह जंगल-राज है। यह पाकिस्तानियों का काम है, ‘जय बंगला’ बंगलादेश का नारा है। उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं जो ऐसा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:महाकुंभ 2021: हरिद्वार आ रहे हैं तो पहले जान ले ये कड़े नियम
ये भी पढ़े: करते है यूट्यूब का इस्तेमाल तो जान लीजिए अब होगा ये बदलाव
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
