Thursday - 1 August 2024 - 5:59 PM

कासगंज: मिड डे मील खाने से 26 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, ‘बच्चों ने बताया खाने का सच

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक इंटर कॉलेज में मध्यान्ह भोजन खाने से 26 विद्यार्थी की तबीयत खराब हो गई. खाना खाने से विद्यार्थियों में घबराहट, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद कॉलेज के अध्यापकों ने बच्चों को एंबुलेंस के जरिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. 

खाना खाने से तबीयत खराब होने के कारण कॉलेज के 26 छात्रों का इलाज कासगंज के जिला अस्पताल में चल रहा है, बाकी 18 बच्चों का इलाज विनायक हॉस्पिटल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, खाना अशर्फी ग्राम उद्योग एनजीओ की तरफ से बच्चों को खाना दिया गया था. 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर

बता दे कि ये पूरा मामला कासगंज जनपद के सुमंत माहेश्वरी इंटर कॉलेज का है. फूड प्वाइजनिंग की जानकारी मिलते ही कासगंज के एसडीएम मौके पर पहुंचे. उनके साथ फूड इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने जांच के लिए खाने का नमूना लिया. फूड प्वाइजनिंग होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. बच्चों ने बताया कि आज मध्यान्ह भोजन में दाल रोटी खाई थी. दाल में कीड़े भी निकले थे. ये पूरा मामला कासगंज जनपद के सुमंत माहेश्वरी इंटर कॉलेज का है . 

कॉलेज के बच्चे खराब खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. खाना खाने वाले बच्चों ने दाल में कीड़ा भी निकलने का आरोप लगाया है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि अशर्फी देवी ग्राम उद्योग नाम का एक एनजीओ है जो, कॉलेज को खाना सप्लाई करता है. पूर्व में भी इस एनजीओ के खिलाफ शिकायतें मिल चुकी थीं. जिसको लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने उससे एमडीएम नहीं लिया. 

खाना खाते ही बच्चों की बिगड़ी तबीयत 

सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आज पहली अगस्त को अशर्फी देवी ग्राम उद्योग एनजीओ से खाना लिया गया, लेकिन पहले ही दिन खाना घटिया निकल गया. जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो गई और आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रिंसिपल के मुताबिक क्लास 6 और 7 के बच्चों ने खाना खाया, जिसके बाद बच्चों की हालत खराब होने लगी. 

 एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया ने इस मामले को लेकर कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों से जानकारी भी ली, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com