Wednesday - 17 January 2024 - 4:44 AM

क्या येदियुरप्पा की कुर्सी खतरे में है?

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस संकट के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बीच एक बार फिर सियासी उठापटक तेज़ हुई है। राज्य में कुछ दिनों से ये चर्चा चल रही है कि बीएस। येदियुरप्पा की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी से विदाई हो सकती है। हालांकि, भाजपा ने इन बातों का खंडन कर दिया है।

इसी मसले से इतर बीती रात बेंगलुरु में करीब पांच मंत्रियों के बीच पूरे मसले पर मंथन हुआ। कर्नाकट सरकार में मंत्री सुधाकर के घर पर हुई इस बैठक में पांच अन्य मंत्री भी शामिल हुए, जिसमें येदियुरप्पा की विदाई जैसी स्थिति बनती है तो उसके बाद की रणनीति पर चर्चा की गई।

Karnataka CM B.S. Yediyurappa tests positive for Covid-19, hospitalised

इस बैठक में सुधाकर के अलावा बीएस पाटिल, आनंद सिंह, सोमशेखर, नागेश (निर्दलीय विधायक) भी शामिल रहे. बता दें कि सिद्धारमैया की सरकार गिरने के बाद ये सभी विधायक बीएस। येदियुरप्पा के भरोसे पर ही भाजपा के साथ आए थे, जिन्हें बाद में मंत्री पद दिया गया था।

अब अगर येदियुरप्पा की ही मुख्यमंत्री पद से विदाई होगी, तो इनके भविष्य पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं। ऐसे में बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन हुआ।

यह भी पढ़ें : हरिवंश, चिट्ठी और बिहार चुनाव 

इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता गणेश कार्णिक की ओर से कहा गया था कि पार्टी की ओर से उन अटकलों को खारिज किया जाता है, जहां राज्य के नेतृत्व में बदलाव की बात कही जा रही है।

Karnataka CM Yeddyurappa: Here is all you should know about Karnataka's 23rd chief minister

चर्चाएं थी कि बीएस येदियुरप्पा को दिसंबर तक सीएम पद की कुर्सी से हटाया जा सकता है। इसके पीछे उनकी बढ़ती उम्र के साथ-साथ कई विधायक और मंत्रियों की नाराजगी को भी वजह बताया जा रहा है, साथ ही बीजेपी अभी से नेतृत्व बदलकर आने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर बना रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com