जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू में एक बार फिर आतंकी अपना तांडव दिखा रहे हैं। कल जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ था। इसके बाद एक बार फिर आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन को भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है लेकिन सेना ने इसे नाकाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सेना कल हुए आतंकी हमले के बाद काफी सर्तक नजर आ रही है और उसने ड्रोन दिखते ही उन पर 20 से 25 राउंड की फायरिंग कर दी।
जानकारी के मुताबिक रविवार को करीब तीन बजे तड़के कालूचक मिलिट्री स्टेशन के ऊपर ये ड्रोन देखने की बात सामने आई थी। इसके फौरन बाद सेना भी एक्शन में आई और 20 से 25 राउंड की फायरिंग की है। इतना ही नहीं सेना ने पूरे इलाको घेर लिया है और सेना सर्च ऑपरेशन चलाकर ड्रोन की खोज में जुट गई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके होने की खबर थी। ये दोनों धमाके पांच मिनट के अंदर हुए थे। धमाके की आवाज काफी तेज थी और इस वजह से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई है। डिफेंस के पीआरओ की माने तो पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर और दूसरा धमाका रात 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ।
इस धमाके में दो लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर जांच टीम पहुंच गई और सारे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।
न्यूज एजेंसी की माने तो ये धमाका की आवाज जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में सुनाई पड़ी थी। जरूरी बात यह है कि पूरा इलाका हाई सिक्योरिटी होता है। ऐसे में इस तरह की घटना होना काफी हैरान करने वाला था।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किसे कह दिया कि तुमने लोकलाज त्याग दी
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने बताया बीजेपी का चुनाव जीतने का प्रशासनिक हथकंडा
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
