जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है। ऐसे में वहां पर जुब़ानी जंग तेज हो गई है। शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम बोलना मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के लिए परेशानी पैदा करता दिख रहा है।
कमलनाथ के इस बयान पर राहुल गांधी ने भी कड़ा विरोध किया था। अब चुनाव आयोग भी कमलनाथ के इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर सख्त नजर आ रहा है।
मध्य प्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा और 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी की नसीहत के बावजूद माफी मांगने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एकबार फिर बीजेपी को कांग्रेस पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व को घेरने का अवसर मिल गया।
यह भी पढ़ें : बिहार में तो ‘राम भरोसे’ चल रही है भाजपा
यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा के बाद लालू यादव के घर आने वाली है यह बड़ी खुशी
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव में एक और स्टार चेहरे की एंट्री ने बढ़ाई नीतीश की धड़कन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था कि, राहुल जी ने माना कि कमलनाथ जी की टिप्पणी गलत है।
लेकिन दंभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप ऐसे अहंकारी व्यक्ति को नेता चुनेंगे?

बता दें कि राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा था, कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता, जिसे कमलनाथ जी ने इस्तेमाल किया। मैं इसकी तारीफ नहीं करता, चाहे कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
