Thursday - 13 November 2025 - 9:46 AM

इस्लामाबाद धमाके से डरी श्रीलंकाई टीम, PCB ने बदला वनडे शेड्यूल

इस्लामाबाद में हुए आतंकी धमाके का असर अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज पर भी साफ दिखाई दे रहा है। राजधानी में एक कार ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी डरे-सहमे नजर आए और उन्होंने सीरीज बीच में ही छोड़ने का मन बना लिया। इस हालात ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

धमाके से दहली श्रीलंकाई टीम

मंगलवार, 11 नवंबर को इस्लामाबाद की एक कोर्ट के बाहर हुए कार ब्लास्ट ने पूरे शहर में दहशत फैला दी। इस घटना के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे। सूत्रों के मुताबिक, टीम के लगभग 8 से 10 खिलाड़ियों ने तुरंत श्रीलंका लौटने की इच्छा जताई।

PCB का दबाव और शेड्यूल में बदलाव

श्रीलंकाई टीम के इस कदम से परेशान PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रातभर अधिकारियों से मीटिंग की। नतीजतन, बोर्ड ने सीरीज को बचाने के लिए शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया।
पहले जहां दूसरा वनडे 13 नवंबर को और तीसरा मैच 15 नवंबर को होना था, अब ये मुकाबले क्रमशः 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।

SLC की सख्त चेतावनी

दूसरी ओर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने भी खिलाड़ियों को सीरीज जारी रखने का निर्देश दिया है। SLC ने एक बयान में साफ कहा कि अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य बिना अनुमति के लौटता है, तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस आदेश ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहस और तेज कर दी है।

अब भी अनिश्चित है सीरीज का भविष्य

हालांकि PCB ने शेड्यूल में बदलाव कर हालात संभालने की कोशिश की है, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति और सुरक्षा को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी या फिर यह दौरा बीच में ही खत्म हो जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com