Thursday - 22 February 2024 - 6:37 PM

लखनऊ के इकाना में फिर होगी IPL की धूम, शेड्यूल का ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार चौके-छक्कों की बारिश होगी। दरअसल बीसीसीआई ने लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर आईपीएल की सौगात दी है। लखनऊ में एक बार फिर आईपीलए मैच का आयोजन होने जा रहा है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन पूरी तरह से भारत में ही खेला जायेगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुरुआती मैचों की डेट का ऐलान कर दिया है।

वहीं पिछले साल की तरफ इस बार भी लखनऊ में आईपीएल मैच का आयोजन किया जायेगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पिछली बार सात मुकाबले खेले गए थे। इस बार उम्मीद है कि यहां पर सात मुकाबले आयोजित किये जायेगे।

हालांकि अभी फिलहाल बीसीसीआई से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें दो मुकाबले होने की बात कही जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि जब अगला शेड्यूल सामने आयेगे तो बाकी पांच और मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले जायेगे।  

बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान भी इकाना स्टेडियम है। ऐसे में यहां पर सात मुकाबले होना तय माना जा रहा है। 30 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबले में सात अप्रैल को लखनऊ और गुजरात की टक्कर होगी।

इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा

हालांकि पिच को लेकर आईपीएल में सवाल उठे थे लेकिन विश्व कप में इस पिच में सुधार देखने को मिला। वहीं अभी कुछ दिन पहले यहां पर रणजी ट्रॉफी का मुकाबला भी खेला गया था और रनों की बारिश देखने को मिली थी। ऐसे में बीसीसीआई इकाना स्टेडियम की पिच से खुश है और इस वजह से एक बार फिर यहां पर आईपीएल का मुकाबला खेला जायेगा।

  • 2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
  • 2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
  • 2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
  • 2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
  • 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
  • 2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
  • 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
  • 2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
  • 2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
  • 2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया
  • 2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
  • 2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
  • 2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
  • 2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
  • 2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
  • 2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com