जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक, लीग की दोबारा शुरुआत 17 मई से होगी और बचे हुए 17 मुकाबले देश के 6 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।
इस नए शेड्यूल के तहत 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इसके बाद 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ की भिड़ंत भी इसी मैदान पर होने जा रही है।
हालांकि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के स्थलों को लेकर अभी बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इन महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी को लेकर कयासों का दौर जारी है। माना जा रहा है कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेजबानी कर सकता है, जो क्रमशः 1 और 3 जून को आयोजित होने हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2025 : LSG को नहीं मिलेगा मार्श का साथ ! पूरन को लेकर भी बड़ी सूचना
ये भी पढ़ें : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
ये भी पढ़ें : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
बीसीसीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अभी अंतिम वेन्यू का निर्धारण नहीं किया गया है। बोर्ड ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है और मौसम के अनुसार फैसले लेने की तैयारी में है। अगर मानसून दक्षिण भारत में जल्द सक्रिय होता है, तो बीसीसीआई लखनऊ के इकाना स्टेडियम को प्लेऑफ के लिए एक मजबूत विकल्प मान रहा है। इसके अलावा, दिल्ली और जयपुर भी संभावित विकल्पों की सूची में शामिल हैं।
प्लेऑफ के पहले दो मुकाबलों के लिए मुंबई को भी एक संभावित वेन्यू माना जा रहा है, लेकिन हालिया बारिश और लगातार बादल छाए रहने की वजह से स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। मुंबई में कुछ दिन पहले भारी बारिश हुई थी, जिससे मौसम को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
बीसीसीआई द्वारा जल्द ही फाइनल शेड्यूल को लेकर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। अगर उत्तर भारत के मैदानों—जैसे दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में बारिश का असर नहीं पड़ता, तो इनमें से किसी एक को प्लेऑफ के लिए अंतिम रूप से चयनित किया जा सकता है।