Thursday - 29 May 2025 - 11:37 PM

IPL 2025 : LSG को नहीं मिलेगा मार्श का साथ ! पूरन को लेकर भी बड़ी सूचना

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। अब जब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया है, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शेष 17 मैचों के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है, जो 17 मई से शुरू होकर 3 जून को फाइनल के साथ समाप्त होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए यह राहत की खबर है, लेकिन टीम की रणनीति पर एक बड़ा सवाल बना हुआ है-क्या ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श शेष टूर्नामेंट में टीम के लिए उपलब्ध होंगे?

मार्श ने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 265 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 53.00 और स्ट्राइक रेट 180.27 रहा है। हालांकि, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में व्यक्तिगत कारणों से हिस्सा नहीं लिया था।

ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !

ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…

एलएसजी प्रबंधन ने अभी तक मार्श की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। टीम के सूत्रों के अनुसार, उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

एलएसजी के लिए 19 मई को हैदराबाद के खिलाफ और 27 मई को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन महत्वपूर्ण मैचों में मार्श की मौजूदगी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। निकोलस पूरन अभी भी भारत में हैं और उन्होंने देश नहीं छोड़ा है, जिससे उनकी उपलब्धता सुनिश्चित है। 

बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शेष मैचों के लिए छह शहरों बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद—को मेज़बान बनाया है।

एलएसजी के प्रशंसक और टीम प्रबंधन अब मार्श की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत कर सकती है।ऑस्ट्रेलियाई भी शामिल रहे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापस घर लौटने के बाद अब खबर है कि वो शायद ही IPL 2025 में आगे खेलने के लिए वापस लौटें।

किस टीम में कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?

हालांकि, उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL 2025 के शुरू होने के बाद खेलने की उम्मीद की जा सकती है, जो WTC फाइनल का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. आइए पहले एक नजर डालते हैं IPL 2025 की फ्रेंचाइजियों में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में।

  • पंजाब किंग्स- मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल (बाहर), मिच ओवन ( अब तक जॉइन नहीं), जोस इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
  • चेन्नई सुपर किंग्स- नाथन एलिस
  • दिल्ली कैपिटल्स- मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स- स्पेन्सर जॉनसन
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- मिचेल मार्श
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- जोश हेजलवुड, टिम डेविड
  • सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, एडम जंपा ( बाहर)

कितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अब नहीं दिखेंगे?

IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कुल संख्या 16 है. उनमें से एक ने अभी तक टीम को जॉइन नहीं किया है. वहीं दो इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं। जबकि बाकी बचे 14 खिलाड़ियों में 5 के नहीं लौटने के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। दूसरे उनमें से कुछ ने खुद से भी नहीं लौटने के संकेत दिए हैैं. मगर बाकी के 9 खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद की जा सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com