Friday - 5 January 2024 - 9:41 PM

एक तरफ मेहमान तो दूसरी तरफ पत्थरबाज

न्यूज डेस्क

जहां एक तरफ दो दिन के दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज दिल्ली में हैं तो वहीं, दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में
सीएए को लेकर शुरू हुआ तनाव बढ़ता ही जा रहा है। यहां बीते दिन सात जगहों पर पथराव और आगजानी हुई। इस हिंसा में करीब पांच लोगों की मौत हो गयी हैं। इसमें एक हेड कांस्टेबल भी शामल है जबकि करीब सौ से ज्यादा घायल हुए हैं।

यही नही मंगलवार को भी सुबह सुबह ही हालात बिगड़ गये। प्रदर्शनकारियों ने पांच मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। लेकिन खास बात ये है कि इन जगहों से सुरक्षाकर्मी नदारद दिखे। हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराते हुए दिखाई दिए।

बीती देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए।दमकल की एक गाड़ी पर पथराव भी किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। तीन दमकलकर्मी घायल भी हुए है। मौजपुर में फायरिंग करने वाले सख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बंद किये गये पांच मेट्रो स्टेशन

इसके अलावा बढती हुई हिंसा को देखते हुए पांच मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इनमें जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है।

वहीं गृह मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि, बीते रात में दिल्ली हिंसा मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की। अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद अमित शाह ने समीक्षा बैठक की। रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक चली इस बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे। हालात पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है।

क्या है मामला

गौरतलब है कि बीते शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे सीएए के विरोध में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हुई। महिलाओं ने स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क को जाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया।

इसके बाद रविवार सुबह नौ बजे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे की सड़क बंद हो जाने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों की काफी समस्या होने लगी।

हालात को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क खोलने को कहा। लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों से सीएए के समर्थन में मौजपुर चौक पर जमा होने की अपील की।

इसके बाद सीएए समर्थकों की भीड़ के बीच कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया। पुलिस को तीन दिन के भीतर सड़क खुलवाने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद से दिल्ली में पत्थर बाजी हो गयी जिसने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com