जुबिली न्यूज डेस्क
Apple ने अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series की बिक्री आज से शुरू कर दी है। इस बार कंपनी ने डिजाइन और फीचर्स के साथ-साथ बैटरी पर भी खास ध्यान दिया है। ऐप्पल सीईओ टिम कुक ने एक्स (X) पर सीरीज लॉन्च को लेकर उत्साह भी जाहिर किया। लेकिन बिक्री से पहले ही एक बड़ी जानकारी सामने आई है—भारत और अमेरिका में बिकने वाले iPhone 17 Pro मॉडल्स की बैटरी में बड़ा अंतर होगा।
अमेरिका में बड़ी, भारत में थोड़ी छोटी बैटरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में मिलने वाले iPhone 17 Pro मॉडल्स की बैटरी ज्यादा बैकअप देगी।
-
US वेरिएंट: 30 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 33 घंटे लोकल वीडियो प्लेबैक
-
India वेरिएंट: 28 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 31 घंटे लोकल वीडियो प्लेबैक
यानी भारतीय वेरिएंट्स की बैटरी अमेरिकी मॉडल्स से लगभग 2 घंटे कम बैकअप देगी।
अंतर की वजह क्या है?
Apple ने आधिकारिक तौर पर अंतर का कारण नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि—
-
US मॉडल्स केवल e-SIM सपोर्ट के साथ आते हैं।
-
भारत समेत बाकी देशों के iPhones में फिजिकल SIM स्लॉट मौजूद है।
-
अतिरिक्त हार्डवेयर की वजह से बैटरी कैपेसिटी थोड़ी कम हो जाती है।
iPhone 17 Series की बैटरी डिटेल्स
-
iPhone 17 – 3,692 mAh (iPhone 16 से 3.7% बड़ी)
-
iPhone 17 Air – 3,149 mAh (22 घंटे स्ट्रीमिंग, 27 घंटे वीडियो प्लेबैक)
-
iPhone 17 Pro – 4,252 mAh (iPhone 16 Pro से 19% बड़ी)
-
iPhone 17 Pro Max – 5,088 mAh (iPhone 16 Pro Max से 9% बड़ी, सीरीज की सबसे बड़ी बैटरी)
साफ है कि इस बार Apple ने बैटरी पर बड़ा अपग्रेड दिया है, लेकिन भारतीय यूज़र्स को अमेरिकी मॉडल्स की तुलना में थोड़ा कम बैकअप मिलेगा।