न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अगले साल की शुरुआत से आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। रोजमर्रा की जरूरतों की कई वस्तुओं की कीमतों में कंपनियां इजाफा करने जा रही हैं, जिससे लोगों के मासिक बजट पर काफी असर पड़ेगा।
विशेषकर आलू, लहुसन और प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब खाद्य तेल, आटा, चीनी की कीमतों में 12 से 20% का इजाफा हो चुका है। टीवी और फ्रिज की कीमतों में अगले साल जनवरी में कीमतों में इजाफा हो सकता है।
कई कंपनियां जैसे कि Nestle, Parle और ITC ने कहा है कि वो कीमतों में इजाफा करने के बजाए अपने उत्पादों के पैकेट साइज को घटा देंगी। इससे लोगों पर उतना बोझ नहीं पड़ेगा। अगर कंपनियां पैकेट साइज छोटा नहीं करती हैं, तो फिर कीमतों में इजाफा किया जाएगा।
ये भी पढ़े: पत्नी के हत्यारे पति को इस कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

ये भी पढ़े: इन उपाय से छूमंतर हो जाएगा पीठ का दर्द
कच्चा माल हुआ महंगा
ITC ने कहा है उत्पादों को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के चलते कई कंपनियां जल्द ही इस बारे में फैसला ले चुकी हैं। दूध की कीमतों में 35% इजाफा होने के बाद अब आटा 18 से 20%, चीनी 14% और खाद्य तेल 15% महंगा हो चुका है।
इनकी कीमतों में होगी बढ़ोतरी
जनवरी से बिस्किट, नूडल्स, स्नैक, नमकीन, फ्रोजन फूड, केक, साबुन और रेडी-टू-इट मील्स की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। कंपनियों का कहना है कि अगर कीमतें नहीं बढ़ेंगी तो फिर उनकी लागत बढ़ती जाएगी, जिससे नुकसान होगा।
ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश : CAA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में अब तक 15 लोगों की मौत, 705 गिरफ्तार
कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती से राहत
कंपनियों का कहना है कि कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती से लाभ मिला है, जिसकी वजह से फिलहाल कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। अगर सरकार की तरफ से यह लाभ नहीं मिलता तो फिर कंपनियां अभी तक कीमतों में इजाफा हो चुका होता।
Consumer Electronics Industry का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर टेलीविजन की कीमतों में 15-17% तक इजाफा हो चुका है। लिहाजा जब नया प्रोडक्शन जनवरी में आएगा तो कीमतों में इजाफा हो जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
