Friday - 17 October 2025 - 12:21 PM

भारत की वायुसेना बनी दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स, चीन को पीछे छोड़ा 

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारत की वायुसेना (Indian Air Force) ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। World Directory of Modern Military Aircraft (WDMMA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर एयरफोर्स बन गई है। इस रैंकिंग में भारत ने चीन की वायुसेना को पीछे छोड़ दिया है।

कौन है टॉप पर?

  1. अमेरिका (TVR स्कोर: 242.9)

  2. रूस

  3. भारत

  4. चीन

  5. जापान

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की वायुसेना को सबसे ज्यादा ताकतवर माना गया है, जिसके पास उच्चतम ‘TVR’ (TruVal Rating) स्कोर है। भारत ने तकनीक, मिशन-रेडीनेस और विविध प्रकार के लड़ाकू विमानों के दम पर चीन को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

 क्या है TruVal Rating (TVR)?

World Directory of Modern Military Aircraft (WDMMA) वायुसेनाओं की रैंकिंग तय करने के लिए एक विशेष फॉर्मूला “TVR” का उपयोग करती है। यह रेटिंग किसी भी वायुसेना की मारक क्षमता, तकनीकी अपग्रेडेशन, मिशन विविधता, रक्षा-आक्रमण संतुलन, स्थानीय विमान उत्पादन क्षमता आदि को ध्यान में रखकर दी जाती है।

यह केवल कुल सैन्य विमानों की संख्या पर आधारित नहीं होती, बल्कि विमानन की गुणवत्ता और मिश्रण पर आधारित होती है। विशेष मिशन, बमवर्षक, प्रशिक्षण, सीएएस और ऑन-ऑर्डर यूनिट्स को भी खास महत्व दिया जाता है।

 दुनिया की टॉप 10 एयरफोर्स रैंकिंग 2025 (WDMMA के अनुसार)

रैंक देश वायुसेना
1 अमेरिका USAF
2 रूस Russian Air Force
3 भारत Indian Air Force
4 चीन PLAAF
5 जापान JASDF
6 इजरायल IAF
7 फ्रांस French Air Force
8 ब्रिटेन RAF
9 दक्षिण कोरिया ROKAF
10 इटली Italian Air Force

पाकिस्तान से ताकतवर सऊदी की एयरफोर्स

रैंकिंग के मुताबिक, सऊदी अरब की वायुसेना को 17वां स्थान मिला है जबकि पाकिस्तान की वायुसेना (PAF) को 18वां स्थान। इससे स्पष्ट है कि अब भारत ही नहीं, बल्कि कई अन्य देश भी पाकिस्तान से आगे निकल चुके हैं।

भारत की वायुसेना की ताकत क्यों बढ़ रही है?

  • राफेल जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान

  • तेजस जैसे स्वदेशी लड़ाकू विमान

  • मल्टी-रोल क्षमताएं

  • AI और ड्रोन तकनीक में निवेश

  • तेजी से होते आधुनिकीकरण और अभ्यास

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com