जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पड़ोसी देश श्रीलंका भुखमरी से जूझ रहा है. अब उसके पास खाने की वस्तुओं और दवाइयों को खरीदने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने भारत की तरफ मदद के लिए उम्मीद की नज़र से देखा है. श्रीलंका के लोगों को भूख से बचाने के लिए भारत ने उसे एक अरब डालर का ऋण दिया है. ऋण के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं.
श्रीलंका को आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों की खरीद के लिए भारतीय स्टेट बैंक से एक अरब डालर का ऋण उपलब्ध कराया गया है. भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर और श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने आर्थिक सहयोग के समझौते पर दस्तखत किये. तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये राजपक्षे ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाक़ात की.

पीएम मोदी ने राजपक्षे को विश्वास दिलाया कि श्रीलंका के मुश्किल समय में भारत उसके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका हमारा मित्र देश है. राजपक्षे के साथ प्रधानमन्त्री ने ऊर्जा, पर्यटन और मत्स्य पालन के मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने श्रीलंका द्वारा पकड़े गए भारतीय मछुआरों को जल्द से जल्द रिहा करने को भी कहा.
यह भी पढ़ें : पेशेवर कार चोर सत्येन्द्र है फाइनेंस में एमबीए
यह भी पढ़ें : इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बढीं, एक और मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : वकील से रिश्वत वसूलने आया दिल्ली का दरोगा बदा यूं…
यह भी पढ़ें : होली मनाइए धूम से क्योंकि हट गईं सभी पाबंदियां
यह भी पढ़ें : चार हज़ार टन विस्फोटक से उड़ेगा ट्विन टावर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					