Sunday - 7 January 2024 - 5:45 AM

पेशेवर कार चोर सत्येन्द्र है फाइनेंस में एमबीए

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. नाम – सत्येन्द्र सिंह शेखावत, शिक्षा– फाइनेंस में एमबीए, पेशा– लग्जरी गाड़ियों की चोरी. पढ़कर चौंक गए ना. जी हाँ बेंगलुरु से पुलिस ने इस एमबीए को कार चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को ऑडी और फार्च्युनर गाड़ियाँ बरामद हुई हैं.

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले 41 साल के सत्येन्द्र ने पिछले चार साल में 14 लग्जरी गाड़ियों की चोरी की. शेखावत को कार चोरी मामले में तेलंगाना पुलिस तलाश कर रही थी. किस्मत के मारे या फिर कहें कि ओवर कांफीडेंट सत्येन्द्र ने तेलंगाना पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर चैलेन्ज किया कि पकड़ सकते हो तो मुझे पकड़कर दिखाओ. तेलंगाना पुलिस ने इस सन्देश को चुनौती के रूपं में लिया और उसे तलाशकर गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े जाने के बाद पुलिस को उसने बताया कि वह एसयूवी और अन्य लग्जरी कारों की चाबियां बनाने के लिए गैजेट्स का इस्तेमाल करता है. शेखावत के खिलाफ दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हैदराबाद, गुजरात, तमिलनाडु, दमन-दीव और तेलंगाना में 40 से ज्यादा वाहनों की चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ वाहन चोरी की पहकी रिपोर्ट 2003 में दर्ज हुई थी.

मज़े की बात यह है कि सत्येन्द्र कार चोरी करता है और उसकी पत्नी चोरी की गाड़ियों को बेचने का कम करती है. कार चोरी मामले में वह कई बार जेल जा चुका है लेकिन जेल से छूटते ही वह किसी नई कार की तरफ निगाह दौड़ाने लगता है.

यह भी पढ़ें : इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बढीं, एक और मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : वकील से रिश्वत वसूलने आया दिल्ली का दरोगा बदा यूं…

यह भी पढ़ें : होली मनाइए धूम से क्योंकि हट गईं सभी पाबंदियां

यह भी पढ़ें : चार हज़ार टन विस्फोटक से उड़ेगा ट्विन टावर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com