Tuesday - 16 January 2024 - 2:40 AM

घायल सैनिक के पिता ने राहुल गांधी से कहा- इसमें राजनीति न लाएं

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बाद 15-16 जून की दरमियानी रात हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने पर देशभर में गुस्सा है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने पूछा है कि हमारे जवान क्यों मारे गए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस: दिल्ली में आंकड़ा 50 हजार के पार

ये भी पढ़े : राज्यसभा में पहली बार NDA 100 के पार

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रमण के बाद भारतीय क्षेत्र को आत्मसमर्पित कर दिया। यदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए?’ इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था।

राहुल ने ट्वीट कर कहा था,  ‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवां घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया। हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’

बताते दें कि गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाल ही में हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।

दूसरी भारत चीन हिंसा के दौरान घायल हुए सैनिक के पिता बलवंत सिंह ने राहुल गांधी को इस मामले पर राजनीति न करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एक मजबूत सेना है और चीन को हरा सकती है। राहुल गांधी इसमें राजनीति न लाएं। मेरे बेटे ने सेना में लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ता रहेगा। दरअसल राहुल गांधी ने एक पिता का वीडियो रिट्वीट कर कमेंट किया था कि कैबिनेट मंत्री गलवान घाटी की घटना के बारे में झूठ बोल रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com