जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत की महिला क्रिकेट टीम एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच सात मार्च से सीरीज लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर खेली जायेगी। दोनों देशों के बीच पांच वन डे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएगे।
जानकारी मिल रही है भारत की टीम कल ही लखनऊ पहुंच गई और क्वारंटाइन में चली गई है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम शनिवार को दोपहर तक लखनऊ पहुंचने की सूचना है और इसके फौरन बाद क्वारंटाइन में चली जाएगी।

ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
बताया जा रहा है कि भारतीय टीम पांच मार्च से अटल इकाना स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर सकती है। हालांकि अभी क्वारंटाइन में रहेगी।
टीम इंडिया ने 6 नवंबर 2019 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। टीम 16 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। यह सीरीज इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि अगले साल वनडे world कप प्रस्तावित है।
उधर बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय महिला टीम की घोषणा नहीं की है जबकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाडिय़ों का खुलासा अभी तक नहीं किया है।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

हालांकि सूत्र के मुताबिक मिताली भारत की महिला वन डे टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर को टी-20 की कमान सौंपी गई है।
उधर अटल इकाना स्टेडियम से मिली जानकारी के अनुसार सीरीज में 40 से 50 फीसदी फैंस को मैच देखने की अनुमति दी जा सकती है।

कोरोना की वजह से भारतीय महिला टीम काफी समय से क्रिकेट से दूर है। भारत की महिला टीम अंतिम बार टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला था।
यह मुकाबला 8 मार्च 2020 को मेलबर्न स्टेडियम में खेला गया था। अब भारत एक साल बाद करीब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में उतरेगी।
महिला टीम : वन डे : मिताली राज (कैप्टन), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर)। स्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रथुशा, मोनिका पटेल

ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
भारत महिला टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीनसोल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी। प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
