जुबिली स्पेशल डेेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दोनों देशों के बीच होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट कोरोना वायरस की वजह से अब नहीं खेला जायेगा।
हालांकि पहले खबर आ रही थी कि टेस्ट को एक दिन के लिए टाला जायेगा लेकिन अब पूरे टेस्ट मैच को ही रद्द करने का बड़ा कदम उठाया है।
उधर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की माने तो उसने बताया है कि टीम इंडिया पांचवां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरना चाहती है। इसके बाद बीसीसीआई से बातचीत के बाद फिलहाल इस टेस्ट को नहीं कराने का बड़ा फैसला किया है।
बता दें कि भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे और अगर पांचवां टेस्ट आगे नहीं खेला जाता है तो टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीत सकती है।
हालांकि अभी कहना ये जल्दीबाजी होगी कि टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली है क्योंकि अभी इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि रद्द हुआ टेस्ट मैच खेला जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
अगर खेला जाता है तो कब। अभी दोनों देशों की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जबकि असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।
ऐसे में हालात में भारतीय टीम ने मैदान में शायद उतरने का फैसला नहीं किया है। उधर सभी खिलाडिय़ों की कोरोना की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने साल 2007 के बाद इस साल पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। हालांकि टीम के पास अब भी मौका है, लेकिन उसके लिए उसे अब अगले साल तक का इंतजार करना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
