Monday - 29 January 2024 - 7:48 AM

होली के मद्देनजर योगी सरकार ने शुरू किया सैम्पलिंग कैंपेन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना संकट का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश में भले ही ये नियंत्रित अवस्था में चल रहा हो मगर देश के अन्य राज्यों में वायरस का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब समेत दूसरे अन्य प्रदेशों में केस बढ़ते जा रहे हैं।

बता दें कि अन्य राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अलग से फोकस सैम्पलिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान शनिवार से शुरू हो चुका है जो 27 मार्च तक चलेगा। सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है जिसके तहत अलग-अलग तिथियों में अलग वर्ग के लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे।

ये भी पढ़े:आठ करोड़ व्यापारियों का एमएसएमई का दर्जा बहाल करने की मांग

ये भी पढ़े: नाक की लड़ाई में बीजेपी ने मैदान में उतारे सांसद और सितारे

ये भी पढ़े:मिताली ने अब ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

ये भी पढ़े: पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य पी कन्नन बीजेपी में हुए शामिल

  • 14 मार्च- रेहड़ी व ठेले लगाने वालों व फल एवं सब्जी विक्रेताओं के सैम्पल लिए जाएंगे।
  • 15 एवं 16 मार्च- स्कूल व कॉलेज के शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी संवर्ग के कर्मी व अभिभावक अथवा माता-पिता की अनुमति से छात्र-छात्रओं के सैम्पल लिए जाएंगे।
  • 17 मार्च- यात्रियों के सैम्पल लिए जाएंगे।
  • 18 मार्च- पान व सिगरेट की गुमटी लगाने वालों की सैम्पलिंग होगी।
  • 19 मार्च- मिठाई व नमकीन की दुकानों पर काम करने वालों से लेकर दूध, खोया व पनीर विक्रेताओं की सैम्पलिंग होगी।
  • 20 मार्च- रिक्शा व ई-रिक्शा वालों के अलावा ऑटो-टैम्पो चालकों के सैम्पल लिए जाएंगे।
  • 21 मार्च- रोडवेज बस अड्डों के अलावा निजी बस अड्डों पर सैम्पलिंग अभियान चलाया जाएगा।
  • 22 मार्च- होली से जुड़े सामानों की दुकानों से जुड़े लोगों की।
  • 23-24 मार्च- रेस्टोरेंट में तो 24 मार्च को मॉल, बाजार, कपड़ा एवं रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर अभियान चलाया जाएगा।
  • 25 मार्च- होली से जुड़े सामानों की दुकानों के अलावा किराना की दुकानों पर यह अभियान चलाया जाएगा।
  • 26 मार्च- स्थानीय यात्रियों के बीच यह अभियान चलेगा।
  • 27 मार्च- मदिरा की दुकानों व मॉडल शॉप के अलावा ठंडई व भांग के ठेकों पर सैम्पलिंग अभियान चलेगा।

ये भी पढ़े:EC का फैसला- ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है

ये भी पढ़े: दूसरों पर आरोप लगाने वाले स्वयं ‘संघीकेट’ से संचालित : अखिलेश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com