जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अब रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी खत्म कर दिया गया है। योगी सरकार ने कोरोना के कम मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।
अब से सभी बाजार रविवार को भी ख़ुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें।

आज राज्य के 15 जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। ये सभी जनपद कोविड संक्रमण मुक्त हैं।
उत्तर प्रदेश में हर दिन औसतन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।
यह भी पढ़ें : इस क्रिकेटर पर लगा पिच-रोलर चोरी करने का आरोप
यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : यहां कुछ तूफानी हो रहा है
यह भी पढ़ें : अब बेमानी है भारतीय राजनीति में वंशवाद की बात

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।
यह भी पढ़ें : तालिबान के डर से अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार ने छोड़ा देश
यह भी पढ़ें : अशरफ गनी के अफगान छोड़ने पर भड़के ट्रंप, कहा-धोखेबाज हैं…
यह भी पढ़ें : 5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					