Monday - 8 January 2024 - 8:53 PM

‘मन की बात’ में PM मोदी ने किया Rowing के खिलाड़ी अन्यतम का जिक्र तो रोइंग एसोसिएशन ने जताया आभार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार एक सप्ताह पहले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय खेल जगत की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने एशिया कप में भारत की जीत का जिक्र करने के साथ-साथ हाल में ही यूपी में आयोजित Khelo India University Games की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें युवाओं में खूब उत्साह और जोश देखने को मिला।

पीएम मोदी ने इस दौरान Khelo India University Games में Rowing स्पर्धा में असम की Cotton University के अन्यतम राजकुमार क जिक्र किया और तारीफ की।

मोदी ने कहा कि Khelo India University Games में Rowing स्पर्धा में असम की Cotton University के अन्यतम राजकुमार ऐसे पहले दिव्यांग खिलाड़ी बने, जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया। रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता में असम से आए स्पेशल चाइल्ड अन्यतम राजकुमार की हर कोई तारीफ कर रहा है।

अन्यतम के पिता द्विपेन राजकुमार ने अपार खुशी जताते हुए गोरखपुर के सभी पत्रकार साथियों के प्रति आभार जताया है जिन्होंने रोइंग प्रतियोगिता को बढ़ावा देने का काम किया। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) ने ख़ुशी जाहिर की और कहा है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने रोइंग जैसे खेल का जिक्र करना रोइंग जैसे खेल का जिक्र किया जो हमारे लिए गर्व की बात है। रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने PM मोदी का आभार जताया है।

वही यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश में रोइंग की स्पर्धा के लिए कंप्टीशन मैनेजर रहे सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रोग्राम में रोइंग को शामिल किया जो बड़ी बात है। उन्होंने कहा की इससे रोइंग को लेकर लोगों में दिल्चस्प्पी बढ़ेगी।

सुधीर शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। जरूरत बस उन्हें निखारने की है और यूपी सरकार ने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले अरविंद सिंह यूपी के बुलंदशहर के हैं।

यूपी के रोइंग खिलाड़ी आर्मी की तरफ से देश का नाम रोशन कर रहे हैं।तेरह साल पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले सूबेदार राजेश यादव ने एशियाड में सिल्वर मेडल जीता था।

वर्तमान में यूपी के पुनीत सिंह से एशियाड में रोइंग का मेडल जीतने की पूरी उम्मीद है। सरकार के प्रयासों से ऐसा लग रहा है कि अब रोइंग के खिलाडी देश नाम रौशन जरूर करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com