
जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश में ‘आइटम’ शब्द के विवाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक भाषण के दौरान इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा था, जिसके बाद उनका काफी विरोध हो रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कमलनाथ के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं। वहीं बीजेपी नेता और सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं।
इसी बीच इमरती देवी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में इमरती देवी अपनी पार्टी को लेकर कह रही हैं कि, पार्टी भाड़ में जाए। इमरती देवी का यह वीडियो 23 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चुनावी जनसभा के बाद का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एक ही फिल्म में इन 6 किरदारों में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी
बता दें कि, वायरल वीडियो में इमरती देवी जनसंपर्क के दौरान लोगों से चर्चा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह कहते सुनी जा रही हैं, ‘सुनो भाई साहब, कोई भी हो। जहां इमरती खड़ी हो जाएगी, वहां हिंदुस्तान खड़ो नहीं हो जाएगा। डबरा बालिन के संगे इमरती देवी तुम्हाई लड़ाई लड़ रही। पार्टी-पार्टी जाए भाड़ में।’
कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी केके शर्मा ने ट्वीट कर के वीडियो भी पोस्ट किया और कहा कि एक तरफ सिंधिया कहते हैं कि यह चुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नहीं है, यह चुनाव मेरा है। वहीं उनकी खास मंत्री इमरती देवी का यह बयान बताने के लिए काफी है कि महाराज और बीजेपी में कुछ ठीक नहीं चल रहा।
यह भी पढ़ें : इस प्राइवेट स्कूल पर पीएमओ की नज़र हुई टेढ़ी
यह भी पढ़ें : अब हर थाने में महिलाओं के लिए बनेगा सीक्रेट रुम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
