लखनऊ। टी चौपाल ने तृतीय सुरेंद्र अग्रवाल 40 प्लस कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मैच में आदित्य ग्रैंड को 6 रन से शिकस्त दी।
आरआर स्टेडियम पर टी चौपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम से मैन ऑफ द मैच इमरान खान ने 40 गेंदों में 8 चौके व 2 छक्के से 70 रन मोहम्मद जावेद ने 42 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के से 69 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।
आदित्य ग्रैंड से सबसे सफल गेंदबाज ए डॉ.अनुज सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आदित्य ग्रैंड की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 197 रन ही बना सकी।

टीम से संजीव ने 55 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 104 रन बनाए। हालांकि उनके शतक के बावजूद टीम हार गई। टी चौपाल से मोहम्मद शारिक ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट और इमरान खान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके।
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य ग्रैंड के संजीव चुने गए। वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आदित्य ग्रैंड के डॉ. अनुज सिंह और टी चौपाल के मोहम्मद शारिक संयुक्त रुप से चुने गए। बताते चले कि धीरज अग्रवाल ये टूर्नामेंट अपने पिता स्वर्गीय सुरेंद्र अग्रवाल की स्मृति में लगातार तीसरे साल आयोजित करते रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
