जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। अभिनेता से सांसद बने भाजपा नेता रवि किशन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर चल रहे राजनीतिक विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूती से समर्थन किया है। रवि किशन ने कहा कि उन्हें ट्रंप के किसी बयान की जानकारी नहीं है और न ही वह उस पर कोई टिप्पणी करना जरूरी समझते हैं, क्योंकि उन्हें अपने प्रधानमंत्री के शब्दों पर भरोसा है।
रवि किशन ने बयान में कहा –
“मुझे ट्रंप के बयान के बारे में कुछ भी पता नहीं है। मैं अपने प्रधानमंत्री के शब्दों में विश्वास करता हूँ। मुझे ट्रंप पर टिप्पणी क्यों करनी चाहिए?”
भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने आगे कहा –
“मैं अपने नेता के शब्दों को सत्य मानता हूं, और भारत में रहते हुए उनकी सच्चाई को देख रहा हूं।”
उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी दलों ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कथित तौर पर दिए गए एक बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष का दावा है कि ट्रंप ने किसी मीटिंग या समझौते को लेकर टिप्पणी की है, जिसे लेकर केंद्र सरकार जवाब देने से बच रही है।
मुझे ट्रम्प के बयान के बारे में कुछ भी पता नहीं है
मैं अपने प्रधानमंत्री के शब्दों में विश्वास करता हूँ
मुझे ट्रम्प पर टिप्पणी क्यों करनी चाहिए ..?
मैं अपने नेता के शब्दों को सत्य मानता हूं, और मैं
भारत में रहते हुए उनकी सच्चाई को देख रहा हूंरवि किशन 🔥🔥 pic.twitter.com/7ktbFdRNCV
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) July 30, 2025
हालांकि, रवि किशन का साफ कहना है कि भारत के लोग अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास करते हैं और उनकी नीतियों का असर जमीनी स्तर पर देखा जा सकता है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में 50% से ज्यादा बच्चे बौनेपन के शिकार, ये राज्य तीसरे नंबर पर
यह बयान भाजपा की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसमें पार्टी अपने नेताओं के जरिए प्रधानमंत्री की छवि को मजबूत करने में जुटी है, खासकर जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई विवाद उठता है।