न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुश्तैनी मकान बेचने का विरोध करने पर एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के बेला गांव की रहने वाली शाहजहां नामक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके शौहर निसार अहमद ने गत 9 सितम्बर को उसे तीन तलाक दे दिया।
ये भी पढ़े: लव, सेक्स और धोखे के बाद प्रेमिका ने मांगी पुलिस से मदद

शाहजहां ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि उसकी शादी 1990 में निसार से हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। निसार मुम्बई में काम करता है जबकि वह अपने बच्चों के साथ गांव के पुश्तैनी मकान में रहती थी।
2000 तक तो निसार अक्सर घर आता था, मगर उसके बाद मुम्बई में किसी और महिला से सम्बन्ध कायम हो जाने के कारण उसका अपने घर आना- जाना बहुत कम हो गया।
ये भी पढ़े: मुंह बोली बहन से रेप का आरोपी गिरफ्तार
दर्ज मामले के अनुसार महिला का आरोप है कि गत 9 सितम्बर को निसार गांव आया और पुश्तैनी मकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। जब उसने विरोध किया तो उसने उसे एक ही सांस में तीन बार तलाक बोल दिया।
पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता से शिकायत की, जिसके बाद पति के खिलाफ तीन तलाक रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
