जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश स्थित जालौन में होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है. जालौन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि जालौन में झड़प का वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है। वीडियो सामने आने के बाद से ही प्रशासन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दे कि जालौन एसपी ने कहा, “सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है। जिस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं। हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है। कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
उत्तरप्रदेश के जालौन में जब पुलिस वालों को कोई और मारने को नही मिला तो शराब पी कर वो एक दूसरे की ही कुटाई करने लगे। खूब चले लात-घुसे। जब पुलिसकर्मी ही जनता के सामने ये सब करेंगे तो आम जनता के मन में सुरक्षा के प्रति क्या भाव रहेगा? @Uppolice ध्यान दे। pic.twitter.com/OnvnbiH54M
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) September 5, 2022
एसपी बोले बदतमीजी बर्दाश्त नहीं
एसपी रवि कुमार ने कहा कि माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को इस मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। हमने जिला कमांडेंट होमगार्ड को लेटर लिखा है। जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकते। इस तरह की कोई बदतमीजी और पुलिस के तरफ से गलत व्यवहार बर्दास्त नहीं होगा। ऐसा मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये वीडियो बीते 28 अगस्त का बताया जा रहा है। वीडियो में एक यूपी पुलिस की गाड़ी भी दिख रही है। गाड़ी का नंबर यूपी-32-DG-1606 है, बताया जा रहा है कि होमगार्ड और पुलिस कांस्टेबल इसी गाड़ी से आए थे। वहीं स्थानीय लोगों को आशंका है कि दोनों शराब के नशे में थे। वायरल वीडियो में होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं। वहीं उनके साथ एक अन्य सहकर्मी दोनों के झगड़े को शांत कराने में लगा हुआ है। दोनों लात-घूंसे बरसाते हुए और ढकेलते हुए गढ्ढे में चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें-भोपाल की सड़क पर लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें Video
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
