स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चीन से फैला कोरोना वायरस का जिन्न अब पूरे विश्व में पांव पसार रहा है। इस वजह से पूरी दुनिया में खौफ का नजारा है। हालांकि भारत में अभी इस तरह का माहौल नहीं लेकिन सतर्क रहने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट को स्थागित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : दुनिया की नम्बर एक TEAM आखिर कैसे हुई फिसड्डी
जानकारी के मुताबिक अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में कराने की योजना है। बता दें कि मलेशिया में होने वाले 11 से 18 अप्रैल के बीच होने वाले टूर्नामेंट अब 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े : क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव
कोरोना वायरस के खौफ की वजह से कई खेल प्रतियोगिताओं पर इसका अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में 3000 से अधिक लोगों की जान गई है और 86000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में मोटो जीपी सीजन को इस वजह से रद्द करना पड़ा है।
यह भी पढ़े : विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
