जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हरियाणा के पानीपत में रहने वाली महिला बरखा के पास कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर एक मैसेज आया. इसमें बरखा को बताया गया कि वह 25 लाख रुपये जीत गई है. फेसबुक पर आये इस मैसेज में उससे कहा गया कि वह सेक्योरिटी चार्ज की छोटी सी रकम इस नम्बर के खाते में जमा करा दे. तो 25 लाख रुपये ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो. महिला ने वह रकम जमा करा दी. इसके बाद उससे इनकम टैक्स जमा कराने को कहा गया. धीरे-धीरे उससे डेढ़ लाख रुपये ले लिए गए लेकिन उसके खाते में कुछ नहीं आया.

अपने गहने बेचकर डेढ़ लाख रुपये चुकाने वाली बरखा को जब यह अहसास हुआ कि वह ठग ली गई है तो वह पुलिस के पास गई. पानीपत में डिप्टी एसपी पूजा डाबला ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर महिला ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार बरखा से बात करने वाले ने खुद को कौन बनेगा करोड़पति टीम का अधिकारी विक्रम बताकर बात की थी. पुलिस अब बरखा के पास आये फोन नम्बर और जिस नम्बर में पैसे ट्रांसफर हुए हैं उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें : एमपी उपचुनाव का एजेंडा तय कर रहे हैं अमित शाह
यह भी पढ़ें : इमामबाड़े में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ यह फैसला
यह भी पढ़ें : यूपी में बने लकड़ी तथा जूट के उत्पादों की विदेश में बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					