जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की मौत हो चुकी है और शनिवार को इजरायल के जोरदार हमले की चपेट में हसन नसरल्लाह आ गए और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद ईरान में मातम छा गया और उनके समर्थकों में मायूसी छा गई।
#WATCH | A protest march was held in Jammu & Kashmir's Budgam against the killing of Hezbollah chief Hassan Nasrallah by the Israel Defence Force (IDF). pic.twitter.com/EhTYAMFKRd
— ANI (@ANI) September 28, 2024
इतना ही नहीं नसरल्लाह की मौत की खबर असर भारत में भी खूब देखने को मिल रहा है। कश्मीर से लेकर लखनऊ तक नसरल्लाह की हत्या के विरोध में शिया मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोग सडक़ों जमा हो रहे हैं और हिजबुल्ला के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने नारे भी लगाए। कश्मीर में इस वक्त चुनाव हो रहा है लेकिन जैसे ही हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की मौत खबर आई वैसे ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तक रोक दिया। लोग नसरल्लाह हमारी जिंदगी है के नारे लगा रहे हैं और जूलुस निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी शिया सेंटिमेंट्स भी ज्यादा देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
लोग हिजबुल्ला के समर्थन में फोटो अपलोड कर रहे हैं और तस्वीरों को लगाया जा रहा है जमबकि हाथों में नसरल्लाह के पोस्टर लेकर लोगो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ में कल एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें शिया समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
इसके साथ ही शिया समुदाय के लोगों ने दरगाह हजऱत अब्बास पर पोस्टर लगाकर तीन दिन तक शोक मनाने की घोषणा की है। पूरा माहौल मातम में बदल गया है और लोगों ने दुकानों को बंद करने का फैसला किया और दुकानों के बाहर हिजबुल्हा और नसरल्लाह के पोस्टर लगाए गए।
कश्मीर और लखनऊ में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन. हिजबुल्लाह के समर्थन में हुई नारेबाजी हो रही है और बच्चे से लेकर औरते तक कह रही है कि ‘है जान हमारी हिजबुल्लाह… है शान हमारी हिजबुल्लाह के लगे नारे लगाये जा रहे हैं।