जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई | बॉलीवुड में एक और लव स्टोरी ने ताजा हवा पकड़ ली है! खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा है कि तारा किसी और नहीं, बल्कि एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। दोनों को पहले एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों की पब्लिक कमेंट चैट ने इनके रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
वीर ने कहा – “My Love”, तारा बोलीं – “Mine”
हाल ही में तारा ने अपने नए गाने ‘थोड़ी सी दारू’ की कुछ तस्वीरें सिंगर एपी ढिल्लों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन्हीं फोटोज पर वीर पहाड़िया ने कमेंट करते हुए लिखा – “My Love”, जिस पर तारा ने जवाब दिया – “Mine”। इस रोमांटिक बातचीत ने फैंस के दिल जीत लिए हैं और सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा तेज हो गई है।
पहले आदर जैन के साथ थीं रिलेशनशिप में
बता दें कि तारा सुतारिया इससे पहले आदर जैन (करीना कपूर के कजिन) के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन कुछ वक्त पहले उनका ब्रेकअप हो गया था। अब तारा का नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ने लगा है।
कौन हैं वीर पहाड़िया?
वीर पहाड़िया ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया और उन्होंने अपने स्टाइल से एक खास पहचान बनाई है। इससे पहले उनका नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है।
फैंस बोले – “नई जोड़ी सुपरहिट है!”
तारा और वीर की ये पब्लिक फ्लर्टिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस नई जोड़ी को पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं –
“अब तो रिश्ता ऑफिशियल लग रहा है!”,
“बॉलीवुड को मिली नई रोमांटिक जोड़ी!”,
“तारा-वीर, दोनों लग रहे हैं मेड फॉर ईच अदर!”