डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी बने एसोसिएशन के चेयरमैन
लखनऊ। हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स को उत्तर प्रदेश में एक नया आयाम मिल गया है जिससे पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एचएसएफआई) की प्रदेश इकाई यानि हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने मान्यता प्रदान कर दी है। इस बारे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने मान्यता पत्र जारी किया।
इसी के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आग्रह पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी) ने हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का पद स्वीकार कर लिया।
![]()
इसके बाद प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव नीरज शर्मा और अध्यक्ष डा.वैभव प्रताप सिंह ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और डा.सैयद रफत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर 11 गोरखा राइफल्स के सेवानिवृत सूबेदार महेन्द्र थापा, मोहम्मद नदीम (पूर्व कोच 11 वीं गोरखा राइफल्स) एवं हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तकनीकी निदेशक उत्तम थापा भी मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
