Saturday - 6 January 2024 - 4:02 PM

Income Tax Raid : अखिलेश के वार पर BJP का पलटवार

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तीन दिन लगातार चली छापेमारी के बाद इत्र कारोबारी पियूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जैन की गिरफ्तारी इसलिए की गई है क्योंकि उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली है कि उनके घर से जो नगदी बरामद हुई है वह नगदी जीएसटी के बगैर बिक्री के माल से सम्बंधित है।

अब इस मामले में यूपी की राजनीति में भी हलचल देखने को मिल रही है। इस पूरे प्रकरण में सपा और बीजेपी खुलकर आमने-सामने आ गई है। दरअसल यूपी चुनाव की वजह से यहां की राजनीति गरमाती नजर आ रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर निशान साध रहे हैं। कैश बरामद होने पर अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल पूछा था कि बरामद हुआ पैसा किसका है।

बीजेपी ने दिया जवाब

इसके बाद बीजेपी ने इसका जवाब दिया है। गृह मंत्री अमित शाह और अब कानपुर में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिलेश यादव के इस सवाल का जवाब दिया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पैसों को समाजवादी पार्टी का बताया है।

वहीं सीएम योगी ने इसी तरह की बात कही थी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोटबंदी का ज़िक्र करते हुए कहा, आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था।

पीएम मोदी ने ने क्या कहा 

वहीं पीएम मोदी ने कानपुर की रैली में कहा, बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है। उन्होंने कहा, कि पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिडक़ रखा था, वह सबके सामने आ गया है। लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे। पीएम ने कहा कि नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यही उनकी (सपा) उपलब्धि है।गृह मंत्री अमित शाह ने भी हरदोई में एक जनसभा के दौरान पलटवार किया है। उन्होंने कहा, आज उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा क्योंकि ये पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र बनाने वाले के यहां से निकला है।

अमित शाह ने कहा 

वहीं अमित शाह ने कहा, कि अखिलेश जी हमें डराने की कोशिश न करो, हमने कालेधन को सामाप्त करने की बात की। आज रेड हो रही है तो उन्हें बेचैनी हो रही है, समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से ढाई सौ करोड़ रुपये निकले हैं।

बता दे कि ईडी पियूष जैन के घर से बरामद सम्पत्ति के दस्तावेज़ की जांच कर रही है। उनके बैंक एकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं.मनी लांड्रिंग की संभावनाओं का भी पता लगाया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com