जुबिली न्यूज डेस्क
उदयपुर एक बार फिर दुनिया की नज़रों में है—इस बार किसी फिल्म शूट या पर्यटक आकर्षण की वजह से नहीं, बल्कि एक भव्य, हाई-प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहने वाली शादी के कारण। टेक इनोवेशन जगत के rising star वामसी गदिराजू और प्रतिष्ठित फार्मा बिजनेस परिवार की वारिस नेत्रा मंटेना की शाही शादी में 40 से अधिक देशों से मेहमान शामिल हो रहे हैं। समारोह की धूम तब और बढ़ गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत पहुंचे और ताजमहल का दीदार करते नजर आए।

कौन हैं वामसी गदिराजू? टेक दुनिया के उभरते इनोवेटर
वामसी गदिराजू Superorder नाम की कंपनी के सह-संस्थापक और CTO हैं।
-
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस
-
Forbes 30 Under 30 (2024) में शामिल
-
कंपनी की अनुमानित वैल्यू 18–25 मिलियन डॉलर
-
रेस्टोरेंट्स के लिए AI आधारित सॉफ्टवेयर टूल, ऑनलाइन ऑर्डरिंग सिस्टम और AI वेबसाइट बिल्डर विकसित किए
-
उनका उपनयन संस्कार 23 नवंबर 2025 को सम्पन्न हुआ
टेक उद्योग में तेजी से नाम कमाने के बाद वामसी की शादी अब ग्लोबल लेवल पर सुर्खियों में है।
कौन हैं नेत्रा मंटेना? अमेरिका-आधारित फार्मा साम्राज्य की वारिस
नेत्रा मंटेना, Ingenious Pharmaceuticals के चेयरमैन और CEO राम राजू मंटेना की बेटी हैं।
परिवार का मुख्यालय ऑरलैंडो, USA में स्थित है।
उनके माता-पिता—राम राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना—अंतरराष्ट्रीय बिजनेस जगत में खास पहचान रखते हैं। इस कारण यह शादी सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि व्यवसायिक और राजनीतिक स्तर पर भी चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।
कब और कहां हो रही है शादी?
शादी का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिनों तक चलेगा।
उदयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों को भव्य रूप से सजाया गया है।
मुख्य वेन्यू—
-
लीला द पैलेस
-
मानेक चौक
-
जनाना महल
-
और सबसे खास—जग मंदिर आइलैंड पैलेस, जो Pichola Lake के बीच स्थित है
जग मंदिर इस पूरी शादी का केंद्र बनने जा रहा है।
ट्रंप जूनियर की मौजूदगी से बढ़ी हलचल
20 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर आगरा पहुंचे और ताजमहल का भ्रमण किया।वे 40 देशों से आए 126 स्पेशल गेस्ट्स के साथ थे।अमेरिकन सीक्रेट सर्विस, साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं, जिससे शादी का हाई-प्रोफाइल स्तर साफ झलकता है।
ग्लैमर और राजनीति का संगम—कौन-कौन शामिल होगा?
यह शादी बॉलीवुड, हॉलीवुड, टेक, बिजनेस और राजनीति—सभी दुनिया को एक साथ जोड़ रही है।
सूत्रों के अनुसार—
-
अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार जस्टिन बीबर
-
सुपरस्टार जेनिफर लोपेज
-
कई बॉलीवुड A-लिस्टर्स
-
वैश्विक बिजनेस टाइकून
-
और विदेशी राजनीतिक हस्तियाँ
विशेष अतिथि सूची में शामिल हैं।
उदयपुर में अमेरिकी सुरक्षा एक्सपर्ट्स और अंतरराष्ट्रीय इवेंट टीम पहले ही पहुँच चुकी हैं, जो इस शादी की भव्यता और वैश्विक महत्त्व को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें-पूर्वांचल में 58.90 लाख उपभोक्ताओं पर इतने करोड़ का बकाया
वामसी–नेत्रा की यह शादी सिर्फ एक निजी उत्सव नहीं, बल्कि उदयपुर की प्रतिष्ठा, भारत के बढ़ते वैश्विक आकर्षण और टेक–बिजनेस दुनिया के प्रभाव को दर्शाने वाला आयोजन बन गई है।इतिहास और आधुनिकता का संगम बनी यह शादी कई मायनों में 2025 की सबसे चर्चित “डेस्टिनेशन वेडिंग” मानी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
