स्पेशल डेस्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में खाकी लगातार बदनाम हो रही है। दरअसल आम आदमी की सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस लगातार फेल हो रही है। इतना ही नहीं खाकी की आड़ में कुछ लोग हैवान बनने पर उतारू हो चुके हैं। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब यूपी के गोरखपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया है।
ये भी पढ़े: सावधान! मोबाइल कंपनियां फिर बढ़ा सकती हैं कॉल दरें
यह गैंगरेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि यूपी पुलिस के दो खाकी वाले है। यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं लेकिन योगी के गढ़ में इस तरह की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गोरखनाथ इलाके से गुरुवार की रात युवती को दो सिपाहियों पर बंधक बना लिया था।

ये भी पढ़े: …तो शाहीन बाग की महिलाओं की सुनेंगे अमित शाह
इसके बाद रेलवे स्टेशन स्थित एक कमरे में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है। दुष्कर्म के बाद महिला रात घर पर पहुंची तो अपनी मां को सारी घटना के बारे में बताया। युवती शाहपुर कोतवाली के हड़हवा फाटक चौकी इलाके की रहने वाली है।
आनन-फानन में पीडि़ता की मां ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
