Wednesday - 7 January 2026 - 12:50 PM

Venezuela Crisis पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, बोले– भारत की सबसे बड़ी चिंता वेनेजुएला…

जुबिली न्यूज डेस्क

वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता गहराती जा रही है। अमेरिका की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर चीन समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा संकट के बीच भारत की सबसे बड़ी चिंता वेनेजुएला के आम लोगों की सुरक्षा और भलाई है।

लक्जमबर्ग में क्या बोले विदेश मंत्री

मंगलवार (6 जनवरी) को लक्जमबर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि वेनेजुएला में पैदा हुए हालात बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे आपसी संवाद के जरिए समाधान निकालें।

जयशंकर ने कहा,“हम हालिया घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हैं। हम सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे एक साथ बैठें और वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा व कल्याण के लिए समाधान निकालें। आखिरकार, हमारी सबसे बड़ी चिंता वहां के लोग हैं।”

वेनेजुएला से भारत के पुराने रिश्ते

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और वेनेजुएला के बीच कई वर्षों से अच्छे और मजबूत संबंध रहे हैं।उन्होंने कहा,“हम वेनेजुएला को एक ऐसे देश के रूप में देखते हैं, जिसके साथ हमारे लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि वहां जो भी घटनाक्रम हों, आम नागरिक सुरक्षित रहें।”

अमेरिकी कार्रवाई से बढ़ा तनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अमेरिकी फोर्सेज ने एक ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को राजधानी कराकस से गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया है। अमेरिका में उन पर ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाए जाने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई के बाद वैश्विक राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रम बेहद चिंताजनक हैं। भारत स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। हम सभी संबंधित पक्षों से शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आह्वान करते हैं।”

साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि कराकस स्थित भारतीय दूतावास वहां रह रहे भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें-मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में बवाल, समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में मारपीट

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर क्या बोले जयशंकर

वैश्विक राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि आज की दुनिया में देश वही करते हैं, जिससे उन्हें सीधा फायदा होता है।
उन्होंने कहा,“लोग आपको मुफ्त सलाह देंगे। अगर कुछ होता है तो कहेंगे—कृपया ऐसा मत कीजिए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हमने यही देखा।”जयशंकर ने आगे कहा कि कई बार जो देश दूसरों को हिंसा और तनाव पर उपदेश देते हैं, उन्हें पहले अपने ही क्षेत्र की स्थिति पर नजर डालनी चाहिए।“दुनिया का यही स्वभाव है—लोग जो कहते हैं, वही करते नहीं हैं। हमें इसे इसी भावना से समझना होगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com