Saturday - 27 January 2024 - 4:01 PM

महात्मा गांधी की फोटो लगा खुलेआम बेंची जा रही विदेशी शराब

संजय सनातन

तिरूवंतपुरम। भारत में ऐसा भी दिन देखना पड़ेगा, ऐसा कभी सोचा नहीं गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का इस कदर अपमान होगा, इसकी कल्पना नहीं थी। पर खुलेआम हो रहा है। वह भी राष्ट्रपिता के ही देश में। जी हां बापू के जीवन भर शराब बंद करने के विरोध का आलम यह है कि अब उनके न रहने पर उनकी फोटो शराब की बोतलों पर लगाकर इजराइल की शराब कंपनी खुलेआम विदेशी शराब बेंच रही है। बहरहाल इस शराब कंपनी के खिलाफ भारत में विरोध होना शुरु हो गया है।

इजराइल की शराब कंपनी माका ब्रेवरी की बोतलों पर बापू की फोटो

भारत के तिरुवंतपुरम के शराब की दुकानों पर इस समय खुलेआम इजाइल की कंपनी माका ब्रेवरी अपने ब्रांड की शराब की बोतलों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगा रखा है। इससे भारत में ही बापू का मखौल उड़ाया जा रहा है। इस पर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई विरोध में कदम नहीं उठाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन अध्यक्ष ने की शिकायत

इजराइल की कंपनी माका ब्रेवरी ने शराब की बोतलों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगाई है। इसके खिलाफ केरल के महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन एबी जे जोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की। उन्होंने पीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि यह बहुत बड़ा बापू का अपमान है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : YOGI के दौरे के दौरान DM ने मीडियाकर्मियों को कमरे में बंद किया

यह भी पढ़ें : क्या एस्बेस्टस के वजह से हो रहा है चमकी बुखार

इजराइल के प्रधानंत्री नेन्याहू को भी लिखा विरोध में पत्र

महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन एबी जे जोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे शिकायती पत्र के साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी पत्र लिखा। इसमें उन्होंने शराब कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रधानंत्री नेतन्याहू क्या करते हैं।

राष्ट्रपिता गांधीजी को कूलिंग ग्लास, टी-शर्ट और ओवरकोट पर दिखाया गय

महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन एबी जोस ने शराब निर्माता कंपनी की और से अनुचित आचरण करार देते हुए बताया है कि इसमें “गांधीजी का मजाक उड़ाया गया है। अमित की वेबसाइट ‘हिपस्ट्रॉरी डॉट कॉम’ पर गांधीजी के फोटो को कूलिंग ग्लास, टी-शर्ट और ओवरकोट पर दिखाया गया है।

महात्मा गांधी ने आजीवन शराब का खुलकर किया था विरोध

भारत देश का हर व्यक्ति यह भली-भांति जानता है कि राषट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी जिन्दगी शराब के उपभोग और प्रचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए थे। गांधीजी ने एक बार कहा था कि सत्ता मिलने के बाद वे एक ही बार में सभी शराब निर्माण कंपनियों और उसकी बिक्री बंद कर देंगे। अब उनके न रहने पर खुलेआम इस गंदे काम के लिए खुलेआम बेंचा जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com