जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक शीत लहर का साफ असर नजर आ रहा है। घने कोहरे के चलते सुबह के समय सड़कों पर दिन में भी अंधेरे जैसा माहौल बना रहा और विज़िबिलिटी काफी कम दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी के लिए घने कोहरे की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक ठंड का यह दौर बना रहेगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में पाले का असर भी देखने को मिल रहा है। नोएडा और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीत लहर जारी रहने की संभावना है। 17 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी के संकेत मिल सकते हैं।

वहीं बिहार और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा में शीत दिवस यानी कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां कुछ इलाकों में पारा 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और रायलसीमा के इलाकों में उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव से बारिश हो सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
