
न्यूज़ डेस्क।
भारत में जहां अब तक प्रेम विवाह को लोग स्वीकार नहीं कर पाए हैं वहीं धर्मनगरी काशी में दो लड़कियों ने समलैंगिक विवाह करके सभी को चौंका दिया। दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिन दो लड़कियों ने शादी की है वह आपस में मौसेरी बहनें हैं।
अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध दोनों मौसेरी बहनों ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दीं जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया। वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है।
खबरों के मुताबिक रोहानिया निवासी लड़कियां बुधवार को एक शिवमंदिर पहुंची और पुजारी से उनकी शादी कराने के लिए कहा, जिसके लिए पुजारी ने मना कर दिया। लेकिन लड़कियां मंदिर में ही बैठ गईं और पुजारी के मानने तक वहीं बैठी रहीं। जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली।
शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी। पुजारी ने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया कि एक लड़की कानपुर की है और पढ़ाई के लिए यहां अपनी मौसेरी बहन के साथ रहती थी। इसी दौरान मौसेरी बहन से प्रेम संबंध हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
लड़कियों के शादी करने के बाद पूरे शहर में तरह-तरह किक चर्चा शुरु हो गई हैं। कुछ लोग शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की भी आलोचना कर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
