जुबिली स्पेशल डेस्क
गोवा के बागा इलाके में स्थित नाइट क्लब ‘Birch by Romeo Lane’ में भयावह आग लगने का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर लोग मस्ती कर रहे हैं और संगीत बज रहा है, तभी क्लब की छत पर आग धीरे-धीरे भड़कती है।
कुछ ही सेकंड में पूरा क्लब धुएं से भर गया और माहौल अचानक चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया। यह हादसा बेहद दर्दनाक साबित हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई।
https://x.com/atuljmd123/status/1997561875962503656
पुलिस ने क्लब के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे नाइट क्लब को सील कर दिया गया है। हादसे की जांच जारी है।
घटना पर गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आग की वजह गैस सिलेंडर विस्फोट प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि हादसा रात 12:04 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और अब तक 23 शव बरामद किए जा चुके हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
जली हुई इमारत का वीडियो भी सामने आया
एजेंसी ANI ने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें आग बुझने के बाद नाइटक्लब के जले हुए हिस्सों का मलबा स्पष्ट दिख रहा है। इमारत की खिड़कियां और दरवाज़े पूरी तरह काले पड़ चुके हैं और अंदरूनी हिस्सा राख जैसा हो गया है। क्लब का नाम Birch by Romeo Lane बताया जा रहा है, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच एक बेहद लोकप्रिय पार्टी स्पॉट माना जाता है।
हादसे के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह घटना गोवा जैसे पर्यटन राज्य के लिए अत्यंत दुखद है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
