जुबिली न्यूज डेस्क
‘बिग बॉस 17’ से अभिषेक कुमार को निकाले जाने की खबर आ रही है, जिसके बाद से फैंस भड़क गए हैं। वो अभिषेक को शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही ईशा मालवीय और समर्थ के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। दरअसल हाल ही के एपिसोड में अभिषेक ने ईशा से लड़ाई के दौरान समर्थ जुरैल को थप्पड़ मार दिया था।

हालांकि यह थप्पड़ अनजाने में लगा था, लेकिन घर में इसका मुद्दा बना दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ने घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे को अभिषेक को लेकर फैसला लेने की पावर दी गई। पर अंकिता ने उन्हें निकालने का फैसला सुनाया। कहा जा रहा है कि अभिषेक को अब ‘बिग बॉस 17’ से बाहर कर दिया गया है।
अभिषेक कुमार के एलिमिनेशन को लेकर ट्विटर यानी X पर दर्शक वर्ग बंट गया है। जहां एक वर्ग अभिषेक के सपोर्ट में है, तो वहीं दूसरा वर्ग इस एविक्शन को सही ठहरा रहा है। पर फैंस भड़के हुए हैं। उनका सवाल है कि अभिषेक को क्यों बाहर किया गया और उन्हें मेंटली टॉर्चर करने और उकसाने वालों के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। साथ ही वो यह देखकर आगबबूला हैं कि अभिषेक को किस हद तक टॉर्चर किया जा रहा है। फैंस ट्विटर पर Nation Supports Abhishek ट्रेंड कर रहे हैं।
‘सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी ऐसा ही हुआ था’
‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला को भी खूब उकसाया गया था, जिसे लेकर उन्होंने भी काफी धक्का-मुक्की की थी। जब उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया, तो फिर अभिषेक कुमार को क्यों? X पर अभिषेक कुमार को लेकर क्या रिएक्शन आ रहे हैं,
मुनव्वर फारूकी ने समर्थ से उगलवाया सच
भले ही समर्थ और ईशा इस बात को मानने से इनकार करें कि वो अभिषेक को पोक नहीं करते, लेकिन इसका पर्दाफाश मुनव्वर ने कर दिया। मुनव्वर ने खुद ही समर्थ जुरैल से कबूल करवा लिया कि उन्होंने अभिषेक को इसलिए उकसाया ताकि वह उन पर हाथ उठाएं, और फिर शो में उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए।
ये भी पढ़ें-भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कही ये हैरान करने वाली बात…
अभिषेक ने समर्थ को इसलिए मारा था थप्पड़
दरअसल, हाल ही हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान किसी बात को लेकर अभिषेक और ईशा का झगड़ा हो गया था। इस दौरान समर्थ, ईशा के साथ मिलकर अभिषेक को उकसाए जा रहे थे। वो उनके claustrophobic होने और मानसिक स्थिति का मजाक उड़ा रहे थे। पहले तो अभिषेक इसे नजरअंदाज करते रहे और खूब लड़े भी। लेकिन समर्थ ने उन्हें और उकसाना शुरू कर दिया, जिससे अभिषेक भड़क गए और समर्थ को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद समर्थ ने इसका मुद्दा बना दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
