जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद में धमाके से 50 नमाजियों की मौत हो गई है. जुमे की नमाज़ के दौरान कुंदुज़ प्रान्त की एक शिया मस्जिद में शक्तिशाली धमाका हुआ. इस धमाके के बाद अफरातफरी मच गई. पूरी मस्जिद काले धुएं से भर गई. धुआं छंटा तो हर तरफ खून ही खून फैला हुआ था. 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि इतने ही गंभीर रूप से घायल थे. सभी को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद से वहां आईएसआईएस (खुरासान) सक्रिय हो गया है. यह संगठन तालिबान को निशाना बनाने में लगे हैं. शिया मस्जिद में धमाका किसने किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. आईएसआईएस की खुरासान शाखा के आतंकियों ने इधर घात लगाकर तालिबान पर कई हमले किये हैं और सभी हमलों की ज़िम्मेदारी भी ले ली है. उसने अभी हाल में जलालाबाद में तालिबान की गाड़ी पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें : 89 हज़ार बदमाशों की नींद हराम करने की तैयारी में है मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें : युवाओं को खूब भा रही हैं साहित्यिक किताबें
यह भी पढ़ें : गृह राज्य मंत्री के आवास के बाहर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
