जुबिली स्पेशल डेस्क
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक सात मंजिला इमारत में मंगलवार को हुए विस्फोट में 2 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत की खबर है। इतना ही नहीं 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
पुलिस ने मीडिया को इस पूरे हादसे की खबर दी है। ‘बीडीन्यूज24′ समाचार पोर्टल ने ये जानकारी दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से दी है और बताया है कि ये हादसा शाम को 4:50 बजे हुआ है और हादसा होने के बाद 14 लोगों की मरने की खबर है।
हालांकि मौके पर कई दमकल कर्मियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है औ बचाव कार्य में लग गए है लेकिन हादस की असली वजह अब तक पता नहीं चल सकी है।
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। कहा जा रह है कि हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अब भी विस्फोट के बादबिल्डिंग के बेसमेंट में कई लोग फंसे हुए है और उनको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

विस्फोट स्थल के करीब मौजूद आलमगीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तेज आवाज के बाद लोगों ने जल्दी-जल्दी इमारत से बाहर निकलना शुरू कर दिया।
लोगों में डर और खौफ साफ देखा जा सकता है। इमारत की की खिडक़डिय़ों के कांच टूटकर सडक़ पर गिरे और बिखर गए। इससे सडक़ पर मौजूद कई राहगीर घायल हुए हैं। बम डिस्पोजल यूनिट की रैपिड एक्?शन बटालियन मौके पर पहुंच गई है।
आनन-फानन में घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं मौके पर बम डिस्पोजल यूनिट की रैपिड एक्शन बटालियन मौके पर पहुंच गई है।अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में इलाज किया जा रहा है। इमारत के निचले फ्लोर पर काफी नुकसान हुआ है। इसके आलावा आसपास के इलाके में भी नुकसान की खबर है। लोगों में डर और खौफ साफ देखा जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
