जुबिली न्यूज डेस्क
एल्विश यादव एक भारतीय यूट्यूबर हैं, जो गुरुग्राम से हैं। अपने जबरदस्त यूट्यूब कंटेंट के कारण उन्हें बड़ी पहचान मिली और बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतकर उन्होंने सफलता हासिल की। रविवार देर शाम, एल्विश यादव उस समय मुसीबत में पड़ गए जब उन्होंने जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मार दिया। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने एल्विश यादव के परिवार पर कमेंट किया, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में जवाब दिया।

यह घटना जयपुर के एक हाई-प्रोफाइल रेस्तरां में हुई। ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वायरल वीडियो के अनुसार, एल्विश यादव को एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जिसकी पहचान अज्ञात है। घटना का कारण समझने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एल्विश यादव की पीआर टीम ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन एल्विश का एक ऑडियो क्लिप बयान के तौर पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-जाट लैंड से ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का CM योगी ने किया शुभारंभ
एल्विश यादव ने दिया बयान
इस क्लिप में वो कह रहे हैं, ‘देखो भाई मैटर ये कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। और तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया। मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
