जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। शादी का मंडप, रिश्तेदारों की भीड़, खुशियों का माहौल और कैमरों की चमक — इन सबके बीच उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब वरमाला की रस्म के दौरान दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन का हाथ पकड़ने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, दुल्हन ने दूल्हे के हाथ पर थूक दिया। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस अजीबोगरीब घटना ने न सिर्फ शादी को रोक दिया, बल्कि दोनों परिवारों में भारी तनाव भी पैदा कर दिया।
क्या शादी से खुश नहीं थी दुल्हन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की पहले से ही इस शादी से खुश नहीं थी। बताया जा रहा है कि उसने परिजनों के दबाव में शादी के लिए हामी भरी थी, लेकिन मंडप तक पहुंचने के बाद खुद को रोक नहीं पाई और ऐसा कदम उठा लिया।
हालांकि सवाल यह भी उठता है कि अगर लड़की शादी नहीं करना चाहती थी, तो उसे पहले ही इनकार कर देना चाहिए था। मंडप में इस तरह की हरकत से दूल्हे और उसके परिवार की भारी बेइज्जती हुई।
वरमाला के समय लड़की का हाथ थामने के लिए जैसे ही लड़के ने हाथ आगे बढ़ाया लड़की ने हाथ पर थूक दिया ,
अगर लड़की शादी से खुश नहीं थी तो इतना बखीरा खड़ा करने की क्या जरूरत थी ,
लड़के की कितनी बेज़्जती हुई होगी ,क्या लगता इसके बाद लड़के ने शादी की होगी?pic.twitter.com/uRi1LX9TBO
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) May 14, 2025
दूल्हे ने फिर क्या किया?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद दूल्हा मंच से उतर गया और काफी देर तक किसी से बात नहीं की। बाद में दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई, लेकिन बात बनने की बजाय बिगड़ती ही चली गई।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शादी नहीं हो सकी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि दूल्हा वहां से बिना शादी किए ही लौट गया और उसने अब तक किसी और शादी को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें-कर्नल सोफिया पर टिप्पणी भारी पड़ी, विजय शाह ने SC में लगाई गुहार
सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कुछ लोग लड़की के इस कदम को “हिम्मत भरा फैसला” बता रहे हैं, तो कई यूज़र्स इसे “बेज्जती और अपमान” से जोड़ रहे हैं।
एक यूज़र ने लिखा,“इनकार करना था तो पहले करती, किसी की जिंदगी और इज्जत के साथ ऐसा खेल क्यों?”वहीं कुछ लोग दूल्हे के समर्थन में लिख रहे हैं कि “किसी भी पुरुष के आत्मसम्मान को इस तरह सार्वजनिक रूप से कुचलना सही नहीं है।”