Monday - 8 January 2024 - 8:05 PM

कोरोना वायरस से डरे नहीं, रहे सजग

ओम दत्त

डर लगता है यह सुनने में कि भारत में कोरोना वायरस आएगा क्या ? तो यह जान लें कि इस वायरस ने अभी भारत में दस्तक नहीं दी है। बाहर से आये कुछ गिनती के व्यक्तियों में संदेह होने पर इनकी जांच की गयी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं मिला, जिससे ऐसा लगे कि भारत में भी यह अपने पांव पसार रहा है। कोरोना वायरस ग्लोबल इमरजेंसी ना होकर केवल चाइना की इमरजेंसी है, बस हमें सजग रहने की जरूरत है।

क्या है कोरोना वायरस, जिससे डरा है पूरा विश्व

अब तक कोरोना बियर के ब्रांड नेम, सूरज के प्लाज्मा और सॉफ्टवेयर के तौर पर मशहूर था, लेकिन अब कोरोना वायरस एक खतरनाक विषाणु के रूप में विश्व में जाना जा रहा है और इसे लोग भयभीत भी हैं।

कोरोना वायरस खुद एक अलग वायरस नहीं है बल्कि एक फैमिली है जिसमें सार्स कोरोना वायरस और मार्स कोरोना वायरस शामिल हैं। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार कोरोना वायरस सी फूड्स से जुड़ा हुआ विषाणु है।

विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण जानवरों में आम है और जानवरों से मनुष्य में पहुंचता है। चीन के वोहान के मीट मार्केट से फैले कोरोना वायरस ने चीन के साथ-साथ जापान और कोरिया को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल एशिया के कुछ देशों में ही देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : तो सुलेमानी की हत्या का तालिबान ने ले लिया बदला !

कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण

कोरोना वायरस, संक्रमित होने पर व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और सांस लेने में तकलीफ होती है। सिर दर्द, गले में दर्द, जुकाम, खांसी जैसे कोल्ड के सामान्य रोग होते हैं। यह संक्रमण निमोनिया जैसे लक्षण पैदा करता है और किडनी से जुड़ी दिक्कतें भी शुरू हो जाती है।

कोरोना वायरस है जानलेवा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अब तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है और न ही निदान की कोई विशेष दवा। केवल सतर्कता ही एकमात्र इससे बचाव का उपाय है।

यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह में ड्यूटी का मामला: DM की गलती की सजा ABSA को क्यों ?

कोरोना वायरस से बचाव कैसे करें

यदि हम कुछ सावधानियां बरतें तो कोरोना वायरस के संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है।

1. सी फूड का सेवन बंद कर दें।

2. किसी दूसरे व्यक्ति की है तौलिया और हैंकी का इस्तेमाल कतई न करें।

3. कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ साबुन या फिर हैंडवाश से अच्छी तरह से धो लें।

4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ जरूर साफ करें ,और जब तक हाथ साफ ना हो तब तक हाथ को चेहरे और मुंह पर ना लगाएं।

5. यदि कोई रोगी है तो उसके पास जाने पर अपनी नाक और मुंह को कवर करें ।

6. खाने को अच्छे से पकाएं, मीट और अंडों को खूब पकाकर ही खाएं।

7. चमगादड़, बिल्ली, सांप जैसे जानवरों के संपर्क में न रहें।

8. ट्रांजिट रूट पर किसी भी विदेशी व्यक्ति या अन्य बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा जांच के लिए प्रेरित करें, यदि कोई इन लक्षणों से ग्रसित दिखे तो उसे नजदीकी अस्पताल में आवश्यक जांच हेतु ले जाए।

यह भी पढ़ें : जगन मोहन क्यों विधान परिषद को खत्म करना चाहते हैं ?

सरकार भी सतर्क है, बचाव की हर मुमकिन कोशिश हो रही है

सरकार भी सजग हो गयी है । सभी एयरपोर्ट पर निगरानी की जा रही है। एयर पोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल ने फैक्स/वान संदेश जारी करके कोरोना वायरस से बचाव के लिये सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी जिला अस्पतालों में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

कोरोना वायरस का खौफ पर्यटन उद्योग को पहुंचा सकता है नुकसान

वर्ष 2002-03 में सार्स की महामारी फैली थी। इसकी भी शुरूआत चीन से हुई थी। तब पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचा था। अब साल के पहले महीने में ही फैले कोरोना वायरस से भयभीत होकर लोग सार्वजनिक जगहों और पार्कों और विदेश यात्रा से परहेज करेंगे जिससे पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान हो सकता है। इससे अर्थव्वस्था भी प्रभावित होगी, यह गम्भीर चिंतन का विषय है।

(लेखक जुबिली पोस्ट मीडिया वेंचर में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं) 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com