Sunday - 14 January 2024 - 5:34 AM

क्या कांग्रेस Pilot को नहीं करना चाहती है नाराज़ ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली।  पिछले आठ महीनों की बात की जाये तो कांग्रेस के आठ बड़े चेहरों ने पंजे से अपना हाथ खींच लिया है। ऐसे में कांग्रेस फिर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर इस वक्त बहस देखने को मिल रही है।

कांग्रेस 2024 से पहले नये पार्टी अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है। कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसका जवाब अभी भले ही किसी के पास न हो लेकिन आने वाले वक्त में ये तस्वीर साफ हो सकती है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल माने जा रहे हैं। अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो राजस्थान को नया सीएम मिल सकता है। ऐसे में सचिन पायलट को राजस्थान का नया सीएम बनाया जा सकता है।

राज्य में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम को लेकर राजस्थान में चर्चा तेज हो गई है। वहीं स्थानीय नेताओं की माने तो इस पूरे मामले पर आलाकमान जो कहेंगा उसे माना जायेगा। इतना ही नहीं अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है जो आलाकमान कहेंगा उसे माना जाएगे। आने वाले सियासी भूचाल से बचने के लिए कांग्रेस भी पायलट को सीएम बनाने का मन बना रही है। 

गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया के बताया है कि आलाकमान पायलट के नाम पर मुहर लगाती है, तो भी वह आदेश मानने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘हम पार्टी नेतृत्व के फैसले के साथ हैं। सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी जो भी फैसला लेंगी, हम सभी 6 उसका स्वागत करेंगे।

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में इस वक्त काफी उठापटक देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के लिए कोई भी अच्छी खबर नहीं आई है।

केंद्र में उसकी सत्ता जब से गई है तब से राज्यों के चुनावों में कांग्रेस का है बुरा हाल है। लगातार चुनाव में मिलती हार ने कांग्रेस को तोडकर रख दिया है। हाल के दिनों में कई नेताओं ने कांग्रेस से किनारा करके बीजेपी का दामन थामा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com