जुबिली न्यूज ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत मंगलवार को आवास गृह निर्माण का शिलान्यास भी हो गया। पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि पर्यटक आवास गृह का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद बद्रीनाथ धाम आने वाले यूपी के श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़े: आधी रात को क्यों हटाए गए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय
इस पर्यटक आवास गृह के लिए एक एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इसके निर्माण पर कुल 11.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम इसका संचालन करेगी, जबकि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

पर्यटक आवास गृह में डबल बेड वाले 40 आवास की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यहां 22 कर्मचारियों के लिए एक डॉरमेट्री भी बनाई जाएगी। स्थानीय गढ़वाली स्थापत्य शैली में बन रहे इस पर्यटक आवास गृह के लिए 3 मंजिले भवन का ऐसा डिजाइन तैयार किया, जिससे यहां ठहरने वालों को सूरज की भरपूर रोशनी मिले।
ये भी पढ़े: यूपी में छठ घर पर मनाने की अपील, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइन

कमरों को गर्म रखने के लिए हीट कंज़र्वेशन के लिए बाॅयलर तथा हीट पम्प की व्यवस्था की जाएगी। यह एक अण्डर-डेकिंग भवन होगा, ताकि बर्फ की ठण्डक का प्रभाव अन्दर न आये। इसके अलावा, अन्दरूनी तापमान को नियंत्रित रखने के लिए डबल ग्लेज़िंग खिड़कियां तैयार की जाएंगी। भवन को ज़ोन- 5 के मानकों के अनुरूप निर्मित किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
