Monday - 22 January 2024 - 10:47 PM

इस स्कार्पियो के मामले में और उलझ गया जांच दल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं, कि इस मामले में अब एक और कड़ी जुड़ गई है। दरअसल मुंब्रा के रेती बंदर जगह पर एक शव मिला है जिसके बाद इस मामले की गुत्थी और उलझती हुई नजर आ रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी जगह से मनसुख हिरेन का शव मिला था।

खबरों के अनुसार, मुंब्रा के रेती बंदर इलाके में जो शव मिला है, उसकी पहचान 48 वर्षीय सलीम अब्दुल के तौर पर की गई है जो उसी इलाके का रहने वाला है। फ़िलहाल शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फ़िलहाल सलीम अब्दुल का शव मिलने की घटना का मनसुख हिरेन की मौत या अंबानी केस से कोई लेना-देना है या नहीं, इस बात की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि मनसुख हिरेन की मौत मामले में एटीएस ने सचिन वाझे सहित 25 लोगों से पूछताछ की है। इसके बाद बयान दर्ज किया है। कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत पर लगातार काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं हिरेन की पत्नी ने वाझे पर उनके पति की मौत में संलिप्त होने का आरोप भी लगाया है।

एटीएस सूत्रों की मानें तो व्यापारी मनसुख हिरेन की डायटम जांच की रिपोर्ट से इस बात का पता चलता है कि जब वह पानी में गिरे थे तब वह जिंदा थे। हालांकि यह रिपोर्ट निर्णायक नहीं है। एटीएस हिरेन की मौत की जांच कर रही है । बता दें कि डायटम जांच डूबकर होने वाली मौत की जांच एवं उसकी पुष्टि में एक अहम माध्यम होती है।

इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि डायटम जाचं रिपोर्ट ये बताती है कि जब हिरेन पानी में गिरे थे तब वह जिंदा थे। साथ ही उनके फेफड़े में पानी घुस जाने का पता चला है। अधिकारी ने बताया कि इस डायटम बोन नमूने को हरियाणा स्थित अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांचकर्ताओं को ये जांच रिपोर्ट मिल गई है लेकिन यह निर्णायक नहीं है। अधिकारी ने कहा कि विसरा, रक्त नमूने, नाखून क्लिपिंग की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

क्या था पूरा मामला

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को विस्फोटक और धमकी भरे पत्र के साथ एक एसयूवी कार पाई गई थी। इस कार को लेकर हिरेन ने दावा किया था कि कार उनकी है लेकिन घटना से एक हफ्ते पहले वह चोरी हो गई थी। इस मामले में उस समय नया पेंच सामने आया जब पांच मार्च को ठाणे में एक नदी किनारे हिरेन की लाश मिली थी।

ये भी पढ़े : जब विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त लड़खड़ा गये अमेरिकी प्रेसिडेंट, देखें वीडियो

ये भी पढ़े : ‘केरल में भाजपा को एक भी सीट जीतने में होगी मुश्किल’ 

वहीं, हिरेन की पत्नी ने इस बात का दावा किया था कि उनके पति ने एसयूवी पिछले साल नवंबर में वाजे को दी थी और उन्होंने फरवरी के पहले हफ्ते में यह कार लौटाई थी। हालांकि, वाझे ने इससे इनकार किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com