न्यूज डेस्क
हैदराबाद में हुई महिला डॉक्टर से घिनौने अपराध के बाद हत्या का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। बीते रविवार को संसद में भी ये मामला उठाया गया। जिसको लेकर नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी। लेकिन इस हत्या को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अब कड़े कानून को लेकर सोमवार से अनशन करने का फैसला लिया है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कड़े कानून की मांग को लेकर मंगलवार से दिल्ली के मैदान जंतर मंतर पर अनशन करने जा रही है। वो सुबह दस बजे से अपना धरना शुरू करेंगी। ऐसा पहली बार नहीं जब रेप की घटना के बाद अनशन करने जा रही है। इससे पहले भी वो कठुआ और उन्नाव रेप केस के खिलाफ भी अनशन पर बैठ चुकी हैं।
इस बात की जानकारी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘बहुत हो गया। छह साल की बेटी और महिला डॉक्टर की चीखें मुझे दो मिनट बैठने नहीं दे रही है। रेपिस्ट को हर हाल में छह महीने में फांसी होनि चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा कि इसके खिलाफ कड़े कानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ रही हूं। मैं तब तक अनशन करूंगी जब तक महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी न मिलती।’
उन्होने कहा कि जब तक केंद्र सरकार उन्हें महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है। तब तक वे अनशन को खत्म नहीं करेंगी। देश में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और ऐसे में हमें आवाज उठानी ही होगी।
गौरतलब है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 साल की एक महिला वेटेनरी डॉक्टर से पहले गैंगरेप किया गया और फिर बाद में पेट्रोल छिड़क कर उसको जिंदा जला दिया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मामला सामने आने के बाद लोगों ने वारदात का जमकर विरोध किया और देशभर में प्रदर्शन के दौर शुरू हो गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

