Monday - 8 January 2024 - 7:13 PM

फिर आनें वाला है चक्रवाती तूफान, इन 12 राज्‍यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्‍ली. देश में कुछ दिनों से कमजोर पड़ा मानसून अगले चार दिन तक काफी उग्र होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान की स्थिति बनी हुई, जिसके चलते कुल 12 राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

तेलंगाना में अगले तीन दिन लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. उत्‍तर-भारत में पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण दिल्‍ली में यमुना नदी का जलस्‍तर खतरे के निशान से अधिक बना हुआ है. गंगा नदी भी इस वक्‍त उफान पर है. यही वजह है क‍ि उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

मुंबई में भारी बारिश के चलते सोमवार को जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान पनप रहा है. यह पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. यह तूफान समुद्र तल से 5.8 से 7.6 किमी ऊपर है, जिसके कारण 24 घंटों में यहां कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है.

इन राज्‍यों के लिए कड़ी चेतावनी

मौसम विभाग ने इस वजह से तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. यहां पर कुल 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश का अनुमान हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी हिस्‍से, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी है. इनमें से कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-जनवरी के बीच होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा, PM मोदी को जा चुका है न्‍योता

हरिद्वार में गंगा का जलस्‍तर लगातार बढ़ रहा है. यह दोनों ही नदियां आगे चलकर उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश हिस्‍से को कवर करती हैं. उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. उधर, यमुना की सहायक नदी हिंडन भी पहाड़ों पर अत्‍याधिक बारिश के कारण कहर बरपा रही है. नोएडा, गाजियाबाद के कई क्षेत्रों को इसके कारण खाली करा लिया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com